अब स्पर्म डोनेट करने के लिए कम्युनिस्ट होना जरुरी….
कोलकाता टाइम्स :
चीन के एक हॉस्पिटल ने अजीबोगरीब नोटिस जारी किया है जो काफी हैरान कर देने वाला है, खबर के मुताबिक चीन के एक हॉस्पिटल ने स्पर्म डोनेट करने वालों के लिए एक अजीब शर्त रखी है, जिसके तहत सिर्फ वे ही लोग स्पर्म डोनेट कर सकते है जो चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा रखता हो।
पेइचिंग के स्पर्म बैंक पेकिंग यूनिवर्सिटी थर्ड हॉस्पिटल के द्वारा वीचैट पर जारी एक नोटिस में सभी स्पर्म डोनर्स के लिए यह शर्त रखी गई है। मिल रही खबरों के अनुसार हॉस्पिटल ने यह शर्त इसलिए रखी है ताकि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख और राष्ट्रपति शी जिनपिंग को खुश रखा जाए। हॉस्पिटल से इस बारे में आधिकारिक कोई बयान सामने नहीं आया है सिवाय नोटिस के।
रिपोर्ट्स के अनुसार जब हॉस्पिटल से पूछा गया कि यह नोटिस किसी सरकारी पालिसी के तहत रखी गई है, इस पर हॉस्पिटल प्रशासन चुप रहा, साथ ही हॉस्पिटल की इस बारे में भी कोई खास तैयारी नहीं है कि डोनर्स कि पहचान कैसे की जाएगी. ज्ञात हो चीन में 23 स्पर्म बैंक है जहाँ डोनर्स की तादात काफी कम है। चीन में डोनर्स की कमी हमेशा चिंताजनक रही है।