सनी लियोन को ऐसे मर्द नजर आते हैं राक्षस!
कोलकाता टाइम्स :
पॉर्न स्टार रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने भारतीय मर्दों को सलाह दी है। सनी लियोन की भारतीय मर्दों को दी गई सलाह काफी मायने रखती है। अगर भारतीय मर्द सनी की सलाह पर अमल करते हैं, तो महिलाओं की स्थिति में काफी सुधार आ सकता है।
फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं सनी लियोन का कहना है, ‘मैं भारतीय नागरिक नहीं हूं। मुझे इस बात का अफसोस भी नहीं है, क्योंकि मैं कभी भी ऐसी संस्कृति में नहीं रही हूं जिसमें आजाद ख्याल का होना असामान्य बात नहीं है। मैं बस सभी मर्दों से यह कहना चाहती हूं कि आप अगर एक मर्द हैं जो एक महिला की आजादी पर पहरे लगा रहे हैं, तो यह ठीक बात नहीं है।’
अमेरिकन एक्ट्रेस, बिजनेसमैन और मॉडल रहीं सनी आगे कहती हैं, ‘यह मायने नहीं रखता कि कोई पुरुष किसी कस्बे में रहता है या फिर किसी बड़े शहर में। महिलाओं के साथ इस तरह के व्यवहार से मर्द कूल नहीं, बल्कि राक्षस बन जाते हैं।’
बता दें कि भारत में महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके पीछे मुख्य वजह कुछ पुरुषों की मानसिकता है, जो महिलाओं को अभी तक सिर्फ भोग की वस्तु मानते हैं। हालांकि सभी पुरुष एक जैसे नहीं होते, लेकिन सनी का मानना है कि गलत चीज देखकर आंख फेर लेना या चुप्पी साध लेना भी एक अपराध है। महिलाओं के लिए पुरुषों को भी आवाज उठानी पड़ेगी, तभी समाज में महिलाओं की स्थिति में सुधार आएगा।
सनी लियोन ने पुरुषों को सलाह देते हुए कहा, ‘मैं पुरुषों से कहना चाहती हूं कि गलत होता देख उन्हें इसका विरोध करना चाहिए। चुप्पी साध लेना एक अपराध जैसा है। आपको लड़कियों को समान आजादी दिलाने के लिए कुछ बोलना और उनकी मदद करनी चाहिए। अगर आपके दिल में उनके लिए इज्जत है, तो आप उनके लिए आवाज जरूर बुलंद करेंगे।’