January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

‘इमरान के साथ काम करने में हर एक्ट्रेस को लगता है डर’

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स  :

मायरा दस्तूर का कहना है कि इमरान हाशमी के साथ काम करने में हर एक्ट्रेस को डर लगता है। हालांकि इमरान कहते हैं कि वह फिल्मों में अपनी हीरोइनों के साथ जो कुछ भी करते हैं, दूसरे हीरो भी हीरोइनों के साथ वैसा ही करते हों। फिर आखिर क्यों इमरान हाशमी से डरती हैं उनकी हीरोइनें?

एक्टर इमरान हाशमी को ‘सीरियल किसर ‘ होने का टैग छोड़ ही नहीं रहा है। हर फिल्म में उनके साथ इस बात का जिक्र हो ही जाता है। हालांकि इमरान कहते हैं कि हर एक्टर ऐसा करता है। ऐसे में यह मतलब नहीं है कि यही उसका ‘एक्स ‘ फेक्टर भी है।

इमरान की साइंस फिक्शन फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ में उनके साथ अमायरा दस्तूर थी। एक पक्ष यह भी है कि इन दिनों इमरान की फिल्में फैमेली ऑडियंस के लिए भी होती हैं। यही कारण है कि न्यू कमर उनके साथ जोड़ी बनाने को लेकर भयभीत नहीं रहते हैं।

इमरान कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि न्यू कमर्स भी मेरे साथ काम करने को लेकर अब ज्यादा भयभीत नहीं है। वे जानते हैं कि मेरी फिल्में फैमेली भी देखती हैं। मैंने अपनी पिछली फिल्मों में कई इंटीमेट सीन्स किए हैं। मगर इस फिल्म में उनमें से कुछ ही सीन्स है।’

अमायरा दस्तूर ने साल 2013 में आई फिल्म ‘इसक ‘ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे इमरान के जवाब से ताल्लुक नहीं रखती बल्कि वे कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि इमरान हमेशा एक सीरियल किसर के रूप में ही जाने जाएंगे।’

इमरान के साथ काम करने के अनुभव पर अमायरा कहती हैं, ‘इमरान के साथ काम करने में तो हर एक्ट्रेस को डर लगता है। मगर न्यू कमर्स होने के कारण यदि आपके सामने स्टार्स है तो आपको हां कहना ही होता है। मगर मुझे लगता है कि यह एक बड़ा अवसर है कि यंग एक्टर को अनुभवी एक्टर के साथ लांच किया जाए।’

Related Posts