January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

सच्चे दिल छूने पर ही चट्टान से  निकलता है पानी और होती है मुराद पूरी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दुनिया में कई ऐसे चमत्कार हुए है जिनके बारे में सुनने के बाद हैरानी होती है, ऐसे में हम यह कह सकते है कि दुनिया में हर दिन कोई ना कोई चमत्कार तो हो ही जाता है भले ही वो हमारी पहुँच से दूर होता हो। आज हम बात कर रहे हैं झारखंड की राजधानी रांची की, जहाँ से 20 किलोमीटर दूर एक मंदिर है जिसका नाम लादा महादेव टंगरा है. यह मंदिर महादेव का है और बहुत ही शानदार हैं। इस मंदिर को लेकर कहा जा रहा है कि मंदिर के पास एक चट्टान बनी हुई है जो बहुत सालों पुरानी है और इस चट्टान के पास अगर कोई मन्नत मांगकर सच्चे दिल से हाथ फेरता है तो यहाँ से पानी निकलने लगता है, और मांगी हुई विश पूरी हो जाती है।

जी हाँ, रांची से 20 किलोमीटर दुरी पर एडचोरो नाम की एक जगह है जहाँ के लोगों का मानना है कि अगर कोई सच्चे दिल से इस मंदिर में आकर चट्टान के ऊपर हाथ फेरता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। चट्टान से पानी निकलना इस बात का संकेत होता है कि व्यक्ति की मनोकामना पूरी होगी। यहाँ हर दिन बहुत भीड़ होती है। यहाँ पर स्थित एक पत्थर पर भगवान राम के पैरों के निशान भी है कहा जाता है कि यहां पर राम और सीता अपने वनवास के दौरान आए थे और ये पद चिन्ह उनके ही है। वाकई में यह बहुत ही अजीब है लेकिन वहां के लोगों की मान्यताओं के अनुसार यह सब सही है। महाकाल के इस मंदिर में राम नवमी, शिवरात्रि और सावन में लोग खूब आते है और प्रार्थना करते हैं।

Related Posts