यहां ब्लू जींस पर लगाया गया है बैन
कोलकाता टाइम्स :
बैन, ये शब्द हम सभी ने सूना है और अक्सर ही कई चीज़ों पर बैन लग जाने पर हमे नुकसान भी हुआ है. हम सभी बैन के बारे में बहुत सी बातों को जानते है और हम सभी को पता है जब बैन लगता है तब क्या हाल होता है। ऐसे में बैन कई देशों में ऐसी-ऐसी चींजो पर लगाए जाते है जिन्हे सुनने के बाद हैरानी के अलावा आप और कुछ नहीं महसूस कर सकते। जी हाँ दुनियाभर में कई ऐसे देश है जहाँ बहुत ही अजीब-अजीब तरह की चींजो पर बैन लगा हुआ है जिन्हे सुनने के बाद या पढ़ने के बाद हम हैरान रह जाते है।
नार्थ कोरिया में लोग ब्लू जींस नहीं पहन सकते, यहाँ ब्लू जींस पर बैन लगा हुआ है। वैसे आकर ही लोगो को ब्लू जींस पसंद आती है लेकिन यहाँ के लोगो के लिए ब्लू जींस केवल एक सपना है जिसे वो रियल लाइफ में कभी नहीं पहन सकते। ऐस ऐस वजह से क्योंकि ब्लू जींस अमेरिका से जुडी हुई है और नार्थ कोरिया के सम्बन्ध अमेरिका से बिलकुल भी ठीक नहीं है।