इस गाँव में कोई नहीं करता धूम्रपान, वजह चौकाने वाली
कोलकाता टाइम्स :
आज के समय में बहुत हे कम लोग ऐसे मिलते हैं जो धूम्रपान नहीं करते। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे है जहाँ बच्चो से लेकर बूढ़ों तक कोई भी ऐसा नहीं है जो धूम्रपान करता हो। जी हाँ, हम जसि गाँव की बात कर रहे है वह हरियाणा के आखिरी किनारे पर बसा हुआ गाँव टकीला है। इस गाँव में कुल 1500 लोग रहते है और यहाँ कोई भी धूम्रपान नहीं करता। इसकी वजह यहाँ की परम्परा को बताया जाता है जो यहाँ सदियों से चली आ रही हैं। गाँव में लोग परम्परा के अनुसार ना ही धूम्रपान करते है ना करने देते हैं. यहाँ के लोगो का कहना है कि यहाँ पर धूम्रपान प्रतिबंधित है और अगर दूर से कोई यहाँ आता है जैसे रिश्तेदार या व्यापारी या फिर कोई टूरिस्ट तो उसे भी यहाँ धूम्रपान नहीं करने दिया जाता।
लोगो का मानना है कि यहाँ पर बाबा भगवानदास का मंदिर है और उनकी समाधि भी बनी हुई है और उन्होंने ही सबसे पहले तंबाकू का बहिष्कार करने की बात की थी उसी के बाद से ऐसा हुआ और यहाँ धूम्रपान वर्जित हो गया। उनकी वजह से परम्परा शुरू हुई और आज तक परम्परा चली आ रही हैं. पहले के समय में यहाँ हुक्का, तम्बाकू सब चलता था लेकिन अब नहीं। वाकई में यह गाँव अपने आप में ही एक मिशाल है और उन लोगो के लिए एक आदर्श जो धूम्रपान करते है।