July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

UN की रिपोर्ट में खुलासा, पूर्व आका की मौत का बदला लेने भारत के इन दो राज्यो में बड़ी संख्या ISIS आतंकी कर रहे तैयारी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

तंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट से भारत के दो राज्यों में छुपे बड़े संख्या में ISIS आतंकियों खुलासा हुवा है। रिपोर्ट में आगाह किया गया है केरल और कर्नाटक में आईएसआईएस आतंकवादियों की काफी संख्या हो सकती है और इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा आतंकवादी संगठन, क्षेत्र में हमले की साजिश रच रहा है। माना जाता है कि इस संगठन में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यामार के 150 से 200 आतंकवादी हैं।

आईएसआईएस, अल-कायदा और संबद्ध व्यक्तियों एवं संस्थाओं से संबंधित विश्लेषणात्मक सहायता एवं प्रतिबंध निगरानी दल की 26वीं रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा तालिबान के तहत अफगानिस्तान के निमरूज, हेलमंद और कंधार प्रांतों से काम करता है।

इसमें कहा गया है कि खबरों के मुताबिक संगठन में बांग्लादेश, भारत, म्यामार और पाकिस्तान से 150 से 200 के बीच सदस्य हैं। एक्यूआईएस का मौजूदा सरगना ओसामा महमूद है, जिसने मारे गए आसिम उमर की जगह ली है। खबरें हैं कि एक्यूआईएस अपने पूर्व आका की मौत का बदला लेने के लिए क्षेत्र में जवाबी कार्यवाही की साजिश रच रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार एक सदस्य राष्ट्र ने खबर दी है कि 10 मई, 2019 को घोषित, आईएसआईएल के भारतीय सहयोगी में 180 से 200 के बीच सदस्य हैं।

खूंखार आतंकवादी संगठन ने अपनी अमाक समाचार एजेंसी के माध्यम से कहा था कि नई शाखा का अरबी नाम विलायाह ऑफ हिंद है। जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस दावे को खारिज किया था।

Related Posts