सरकार देगी घर बैठने के 6,00,000 से ज्यादा रुपए
कोलकाता टाइम्स :
घर बैठे कौन नहीं पैसा कमाना चाहता है. वो भी लाखों रुपए लेकिन ऐसा होता नहीं है. यह सब कहानियो में ही अच्छा लगता है. पर यह खबर आपको चौका देंगी. एक राज्य की सरकार नागरिकों को लाखों रुपये देने की तैयारी कर रही है. उनके इस ऑफर से कई लोग प्रभावित होंगे और वे उनके राज्य में स्थायी रूप से रुकना पसंद करेंगे.
यह पूरा मामला अमेरिका का के राज्य वर्मांट का है. यहां की सरकार एक नई योजना लेकर आई है, जिसमें यदि दूसरे राज्यों में काम कर रहे लोग वहां आकर रहना शुरू करते हैं तो उनके शिफ्ट होने के खर्चे से लेकर अन्य चीजों के लिए सरकार उन्हें 10 हजार डॉलर मतलब 6,69,890 रुपये देगी. यह राशि दो सालों में आधी-आधी ट्रांसफर कि जाएगी.
इन सब सुविधाओं के साथ ही व्यक्ति घर से बैठकर अपने दूसरे राज्य में स्थित ऑफिस का काम अच्छे से कर सके इसके लिए इंटरनेट आदि जैसी सुविधाएं भी सरकार द्वारा आपको घर बैठे ही दी जाएगी. गौरतलब है कि यह किसी सरकार द्वारा दिए जाने वाला पहला मामला है. बता दें कि यहाँ कि सरकार उम्मीद जता रही है कि उनके इस ऑफर से कई लोग प्रभावित होंगे और वे उनके राज्य में स्थायी रूप से रुकना पसंद करेंगे.