इस मशहूर एक्ट्रेस को याद आए अपने भुखमरी के दिन
कोलकाता टाइम्स :
वैसे तो इस हॉलीवुड एक्ट्रेस के पास आज पैसा, शोहरत और रुतबा सब कुछ है, मगर एक समय था जब वह और उनके परिवार वाले दाने-दाने को मोहताज हो गए थे। खाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। इस दुख भरे समय को याद करते हुए इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अमेरिका में भूखमरी को खत्म करने की अपील की है।
जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं जानीमानी हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन की, जिन्होंने अमेरिका में भूखमरी को खत्म करने की अपील की है। उन्होंने अपने निजी अनुभव के आधार पर लोगों के बीच इस मुद्दे को लेकर जागरूकता बढ़ाए जाने की जरूरत पर जोर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘मैंने वो समय भी देखा है, जब हमारे परिवार को भी खाने के लिए दूसरों की मदद पर निर्भर रहना पड़ता था। अमेरिका में बच्चों के बीच भूखमरी बहुत बड़ी समस्या है। लगातार इसे अनदेखा किया जा रहा है। एक बार यदि हम एक साथ आ जाएं तो इसे सुलझा सकते हैं।’
जोहानसन ने बताया, ‘अमेरिका में 16 मिलियन बच्चे ऐसे हैं, जो हर दिन भूख से लड़ते हैं। इनमें बेटियां, बेटे, पड़ोसी या फिर क्लासमेट्स भी शामिल हैं, जो यह नहीं जानते कि आज उनका खाना कहां से आएगा। जबकि हर साल बड़ी मात्रा में अच्छा खाना ऐसे ही खराब हो जाता है। यह समय है कुछ करने का। हम सभी मिलकर इस भूखमरी की समस्या को खत्म कर सकते हैं।’
‘एवेंजर्स’ को-स्टार जेरेमी रेनर ने भी इस मुद्दे को लेकर एक संदेश रिकॉर्ड किया है। उन्होंने कहा, ‘एक अमेरिकन होने के नाते यह सुनना बहुत ही मुश्किल है कि हमारे देश में भूखमरी एक समस्या है और अभिभावक होने के नाते तो यह सुनना और भी पीड़ादायक है कि पांच में से एक बच्चे को भूखा रहना पड़ सकता है। वो भी उस स्थिति में, जब बहुत सारा अच्छा खाना बिना उपयोग के खराब हो जाता है।’