June 8, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

इस पत्थर का राज जान चौंक जायेंगे, हर शिवरात्रि बढ़ाता है ऊंचाई

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

वैसे तो देश भर के कई अजीबो-गरीब किस्से आपने सुन ही रखे होंगे, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। वहीं इस लिस्ट में एक नाम है मध्यप्रदेश का जहाँ मौजूद है एक ऐसी चट्टान जो धीरे-धीरे बढ़ रही है। यह किस्सा है मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा इलाके का।

घुवारा इलाके में मौजूद है अबार माता का मंदिर, कहा जाता है यह मंदिर यहाँ पर काफी फेमस है। इस मंदिर के पास एक सत्तर फ़ीट ऊँची चट्टान है जिसके बारे में कहा जाता है कि यह पहले महज कुछ फ़ीट की थी लेकिन धीरे-धीरे इसका आकर बढ़ता गया और अब यह करीब सत्तर फ़ीट की हो चुकी है। बुंदेलखंड के मशहूर ऐतिहासिक योद्धा आल्हा ने इस मंदिर को बनवाया था, इस मंदिर के बारे में यहाँ रहने वाले बुजुर्ग लोगों का मानना है कि यह मंदिर सीधे भोलेनाथ से जुड़ा है। यहाँ हर शिवरात्रि में भक्तों का हुजूम आता है, वहीं कहा जाता है शिवरात्रि में इस मंदिर का आकार तिल भर बढ़ता है। कि मंदिर में माता को पूजने के लिए भी अनूठा तरीका है। पहले हाथ को उल्टा रखकर मान्यता मांगो और मान्यता पूरी हो जाने पर हाथ के निशान सीधे करके मां को धन्यवाद दो। साथ ही इस मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहाँ कोई भी मन्नत मांगने पर पूरी हो जाती है।

Related Posts