February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

चीन के नक़्शेकदम पर नेपाल : खुफिया एजेंसियों का अलर्ट, बिहार से सटी सीमा पर बना रहा हेलीपेड

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

चीन के दिखाए रास्ते पर ही जा रहा है नेपाल। पहले भारत के सीमा हथियाने की कोशिश अब सीमा सटे हेलिपैड का निर्माण। देश की खुफिया एजेंसी ने अलर्ट किया है कि नेपाल बिहार से सटे गांवों में हेलीपैड का निर्माण कर रहा है। जानकारी के अनुसार वाल्मीकि नगर से सटे एवं आसपास के। इलाकों में नेपाल ने तीन हेलीपैड बनाए हैं. नेपाल की ओर से इसे बनाने का कारण बाढ़ राहत वितरण बताया गया है, जबकि उन इलाकों को बाढ़ प्रभावित मानने से खुफिया विभाग ने इनकार किया है।

नेपाल की इस कार्यवाही को हाल के दिनों में नेपाल से हुई कड़वाहट और चीन की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। सूचना के बाद पहले से सील चल रहे नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी हाई अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि नेपाली क्षेत्र में नवलपरासी जिला अंतर्गत तीन हेलीपैड तैयार हो रहे हैं।

सीमावर्ती नेपाल में बन रहे तीन हेलीपैड में पहला हेलीपैड नरसही गांव के चार नंबर वार्ड में तो दूसरा हेलीपैड त्रिवेणी में आर्मी कैंप के पास तथा तीसरा नवल परासी जिला के उज्जैनी में तैयार हो रहा है. जहां से उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है।

सूत्रों की मानें तो समय आने पर इन हेलीपैड का उपयोग नेपाली सेना द्वारा किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस हेलीपैड का इस्तेमाल नेपाल सरकार सैन्य समेत दूसरे कार्यों के लिए भी कर सकती है। कूटनीति के तहत इसे नेपाल सरकार द्वारा भारत पर अतिरिक्त दबाव बनाने की कोशिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Related Posts