इस व्यक्ति की मौत ने के बाद शुरू हुआ था हेलमेट पहनने का चलन
इनका जन्म 16 अगस्त 1888 में हुआ था और यह बहुत अमीर थे. टी. ई. लॉरेंस कि मृत्यु मात्र 46 साल की उम्र में हो गई. टी. ई. लॉरेंस एक सैन्य अधिकारी और लेखक थे. पहले विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. टी. ई. लॉरेंस बाइक के बहुत शौकीन थे इस वजह से उस समय की सबसे महंगी बाइक उनके पास थी. एक बार बाइक से वह कही जा रहे थे और रास्ते में बच्चे को बचते हुए वह सर के बल गड्ढे में जा गिरे और करीब 6 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद उनकी मौत हो गई. एक न्यूरो सर्जन टी. ई. लॉरेंस को बहुत पसंद करते थे इस वजह से उन्होंने उनके सर में चोट लगकर मरने की वजह से उससे बचने के लिए गहरा अध्ययन किया और उसके बाद खोज हुई हेलमेट की जो आज के समय में सभी के द्वारा पहना जाता है.