January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

आईपीएल में नहीं हुए नीलामी का हिस्सा, तो क्रिकेटर ने कर ली आत्महत्या

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

मुंबई के क्लब क्रिकेटर 27 वर्षीय करण तिवारी ने मलाड स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया। माना जा रहा है कि करन आईपीएल में जगह ना बना पाने से काफी दुखी था, जिसके चलते उसने जीवन समाप्त करने का कदम उठाया। करण को उनकी कद-काठी और अपने गेंदबाजी ऐक्शन की वजह से जूनियर डेल स्टेन के नाम से बुलाया जाता था।

करण ने उदयपुर में अपने बेस्ट फ्रेंड को फोन करके बताया कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद वह उदास था। दोस्त ने तुरंत करण की बहन को इस बारे में सूचित किया, जो उसी शहर में रहती है। बहन ने मां को बताया, लेकिन तब तक करन सीलिंग फैन से लटककर अपनी जिंदगी समाप्त कर चुका था। करण को हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। करण ने आईपीएल टीमों को गेंदबाजी की, लेकिन इस वजह से नीलामी में कभी नहीं हो सके शामिल।

बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक जिस खिलाड़ी ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो, वही आईपीएल नीलामी में शामिल हो सकता है। करण ने राज्य की ओर से कोई भी प्रथम श्रेणी, लिस्ट या टी20 मैच नहीं खेला था।

Related Posts