June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस देश की पूरी सत्ता दो भाइयों के हाथ, एक राष्ट्रपति तो दूजा प्रधानमंत्री

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

श्रीलंका के नये मंत्रिमंडल ने बुधवार को शपथ ली, जिसमें शक्तिशाली राजपक्षे परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने रक्षा मंत्रालय अपने पास ही रखा है, जबकि वित्त मंत्रालय का प्रभार नव निर्वाचित प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को दिया गया है।

पिछले हफ्ते संसदीय चुनाव में राजपक्षे की पार्टी को शानदार जीत मिली थी। इसके बाद बुधवार को शपथ ग्रहण समरोह कैंडी शहर में हुआ. राष्ट्रपति गोटाबाया ने मंत्रिमंडल के 28 सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। हालांकि, संविधान के मुताबिक यह संख्या 30 तक हो सकती है।

कैंडी शहर में मंत्रिमंडल के सदस्यों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और उनके बड़े भाई एवं प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। प्रधानमंत्री महिंदा महिंदा के बड़े बेटे नमल राजपक्षे को युवा मामले एवं खेल मंत्री बनाया गया है। 2010 में उनके संसद में प्रवेश करने के बाद पहली बार उन्हें मंत्रिमंडल (कैबिनेट) में जगह मिली है।

श्रीलंका की मीडिया में आई खबर के मुताबिक राष्ट्र्रपति के सबसे बड़े भाई चमल राजपक्षे को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। साथ ही वह आंतरिक सुरक्षा मामलों के राज्य मंत्री भी रहेंगे। उनके बेटे, शीषेंद्र राजपक्षे को राज्य मंत्री पद दिया गया है।

राष्ट्रपति गोटाबाया ने अपने वकील को न्याय मंत्री बनाया है, अली सब्री गोटाबाया के लिये उस वक्त अदालत में पेश हुए थे जब वह भ्रष्टाचार के मामलों में अदालती मुकदमों का सामना कर रहे थे। मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले नव निर्वाचित सांसदों में सिर्फ सब्री ही एकमात्र नया चेहरा हैं। राजपक्षे नीत श्री लंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) ने पिछले हफ्ते हुए संसदीय चुनाव में 225 सदस्यीय संसद की रिकार्ड 145 सीटों पर जीत दर्ज की।

Related Posts