खतरा बन मंडराया UFO ? पेंटागन कर सकता है यह एलान
कोलकाता टाइम्स :
अमेरिका के मिलिट्री एयरक्राफ्ट से यूएफओ को देखे जाने की जानकारी मिलने के बाद अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय पेंटागन जांच के लिए एक टास्क फोर्स बनाने की योजना बना रहा है। अधिकारियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों के अंदर ही टास्क फोर्स के गठन का ऐलान कर दिया जाएगा।
दरअसल अधिकारी अमेरिकी सैन्य ठिकानों के ऊपर उड़ने वाले यूएफओ को लेकर चिंता व्यक्त कर चुके हैं, जो मिलिट्री जेट्स के लिए खतरा हैं। सूत्रों के मुताबिक ये किसी दुश्मन देश के ड्रोन हो सकते हैं जो खुफिया सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इनके पृथ्वी से किसी दूसरे ग्रह के अध्य्यन के लिए भेजे गए यूएफओ होने की संभावना कम है।
इससे पहले पेंटागन ने 3 वीडियो भी जारी किए जिनमें अमेरिकी विमानों को यूएफओ का सामना करते हुए दिखाया गया। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल में इस फुटेज को खारिज करते हुए कहा था कि मुझे नहीं लगता कि ये रियल है।