February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अलीबाबा पर भी गिर सकती है गाज, ट्रम्प की बयान से बीजिंग में हलचल

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

टिक टॉक के अब अलीबाबा की बारी है ? अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब नया बयान देकर बीजिंग की धड़कने बढ़ा दीं हैं। ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वो अलीबाबा जैसी चीनी टेक जाइंट कंपनियों पर दबाव बढ़ा सकते हैं। अपनी रुटीन प्रेस कांफ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार अलीबाबा जैसी चीनी स्वामित्व वाली कुछ और कंपनियों पर शिकंजा कसने जा रही है। ट्रंप ने कहा, ‘ठीक है! हम कुछ और संभावनाएं तलाश रहे हैं और हां ऐसा हो सकता है।’ शॉर्ट वीडियो एप टिक टॉक को अमेरिका में बैन करने के आदेश का आदेश जारी करने के पहले से ही ट्रंप तकनीकि क्षेत्र की चीनी कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।

ट्रंप ने टिक टॉक की पैरेटिंग कंपनी बाइटडांस को 90 दिनों के भीतर अमेरिका से टिक टॉक का कारोबार समेटने का फरमान सुनाया था। अपने राष्ट्रपति कार्यकाल की शुरुआत से अब तक ट्रंप अमेरिका के साथ चीन के व्यापारिक रिश्तों को पूरी तरह पलट चुके हैं। वहीं कोरोना महामारी को लेकर ट्रंप शुरुआत से ही बीजिंग के खिलाफ काफी आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं।

इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन की बड़ी कंपनी  हुआवेई पर जासूसी का आरोप लगाकर अमेरिका में चीन के 5G और हुआवेई  पर निशाना साधा था। वहीं यूरोप के कई देशों ने भी इस कंपनी से 5G की तकनीकि और उपकरण खरीदने पर रोक लगाने का ऐलान किया था।

Related Posts