इस खबर के बाद आप कभी भी आम की गुठली को फेंकेंगे नहीं
कोलकाता टाइम्स :
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है कि आम सभी फलों का राजा होता है। इस सीजनल को वैसे तो सभी खाना पसंद करते है। इसकी मिठास में जो जादू है वो हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है। लेकिन अक्सर एक चीज देखने को मिली है वो यह कि हम सभी आम को खाने के बाद उसके भीतर निकली गुठली को फेंक देते है। लेकिन यह खबर पढ़कर शायद आप गुठली को संभाल कर रखेंगे।
आम की गुठली को फेंकने की बजाय उसे सूखा ले। सुखाने के बाद गुठली के अंदर भी एक छोटा सा बीज निकलता है, उसे अच्छी तरह से पीस ले। पीसने के बाद घर पर जब भी किसी बच्चे को दस्त जैसे बीमारी की शिकायत हो तो उसे शहद में मिलाकर पिला दे।
कुछ लोगों को गले में टांसिल की शिकायत होती है, या सर्दी के कारण गले में दर्द महसूस होता है, ऐसे में इस गुठली का लैप बनाकर गले पर लगा ले।
कुछ लोगों को मसूड़ों से दुर्गंध आती है। ऐसे में आप सूखे पाउडर से दाँतों को ब्रश भी कर सकते है।