ऐसे चीन को कुचलेगा अमेरिका, दुनिया ‘परमाणु युद्ध’ की घेरे में
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया की महाशक्तियां जिस तरह की तैयारियां कर रही हैं उसके बाद महायुद्ध होने की आशंका बढ़ती जा रही है। इस वक्त महायुद्ध के खतरे से जुड़ी सबसे बड़ी खबर अमेरिका से आ रही है क्योंकि अमेरिका एशिया में अपनी मीडियम रेंज की मिसाइलें तैनात करने के बारे में सोच रहा है। चीन के परमाणु हथियारों को अमेरिका दुनिया के लिए बड़ा खतरा मान रहा है और इससे निपटने के लिए क्या रणनीति बनानी चाहिए इस पर विचार कर रहा है। ये जानकारी वॉशिंगटन के टॉप आर्म्स कंट्रोल समझौताकार मार्शल बिलिंगस्ली ने दी है। अमेरिका के इस प्लान के बाद पूरी दुनिया में बहस छिड़ गई है कि क्या महाशक्तियों के बीच होने वाले युद्ध में परमाणु बमों का इस्तेमाल होगा।
इस बीच चीन अमेरिका का मुकाबला करने के लिए परमाणु बमों का जखीरा इकट्ठा करने की बात कह रहा है तो अमेरिका ऐसा हथियार बना रहा है जिसके बारे में आज तक किसी ने सुना ही नहीं है और ना ही देखा है।
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम इस समय अभूतपूर्व सैन्य उपकरण बनाने का काम कर रहे हैं जो आज से पहले कभी नहीं देखे गए। हमारे पास जो मिसाइल है मैं उसे सुपर डुपर मिसाइल कहूंगा और मैंने सुना है कि उनके पास इस समय जो मिसाइल है उससे 17 गुना बेहतर मिसाइल हमारे पास है। इस एलान से साफ है कि, चीन को जिस ताकत पर बहुत नाज है उसे कुचलने का इरादा अमेरिका ने कर लिया है।