क्या आपको पता है एयर कंडीशनर की 24 डिग्री वाला यह अनोखा कानून
आपके घर में मौजूद एसी से हो सकता है आपको राहत महसूस हो लेकिन प्रकृति पर इसके दुष्परिणाम होते है जो भविष्य के लिए बेहद ही भयानक होते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश की सरकार एक प्रयोग कर रही है, जिसके अनुसार आपके घर में मौजूद एयरकंडिशनर अब एक डिफाल्ट सेटिंग पर चलेंगे।
बता दें, ऊर्जा राज्य मंत्री ने एक शानदार कदम उठाते हुए एक प्रयोग करने की सोची है, जिसके तहत एसी को 24 डिग्री पर सेट करना अनिवार्य किया जा सकता है। इस बारे में आकड़ें जारी करते हुए उन्होंने बताया कि ऐसा करने से करीब 18% एनर्जी बचेगी। वहीं इस बारे में मंत्रालय ने यह भी दावा किया है कि ऐसा करने से 20 अरब यूनिट बिजली की भी बचत होगी।
बता दें, ऐसा करने वाला भारत पहला देश नहीं होगा। पहले भी कुछ देश ऐसा प्रयोग कर चुके है जो सफल भी हुए है। जापान जहाँ भूकंप का ज्यादा खतरा होता है वहां पर डिफाल्ट न्यूतम सेटिंग 28 डिग्री सरकार ने फिक्स कर रखी है, वहीं हॉन्गकॉन्ग में 25.5 और ब्रिटेन में 24 डिग्री न्यूतम है।
एसी के बारे में एक और जानकारी जो आपको जानना बेहद जरुरी है। कई बार लोग ज्यादा गर्मी के चलते अपने एसी को 18 डिग्री पर सेट करते है, ऐसा करने से लोगों का मानना होता है कि रूम का तापमान भी डाउन होगा लेकिन जिस हिसाब से आप एसी का तापमान सेट करते है जरुरी नहीं कमरा भी उतना ही ठंडा रहे है, हालाँकि एसी का असल मायनो में सही उपयोग 24 डिग्री पर ही होता है।