किडनी की बीमारी मे मिलेगी डाइलिसिस से मुक्ति दिलाएगा यह काढ़ा
कोलकाता टाइम्स :
आज कल ज़्यादातार लोग किडनी की बीमारी से परेशान है, 100 मे से 40 लोगो ये परेशानी होती है ये रोग एक जान लेवा रोग है. इसमे शरीर का खून खराब हो जाता है. जिसकी वजह से डाइलिसिस हर महीने करना पड़ता है. जिसके वजह से बहुत परेशानी होती है आज जो हम आपको जो काढ़ा बताने जा रहे है उसका इस्तेमाल करके आपको डाइलिसिस नही करना पड़ेगा.
काढ़ा बनाने की विधि
250 ग्राम गोखरू कांटा (ये आपको पंसारी से मिल जायेगा) लेकर 4 लीटर पानी मे उबालिए जब पानी एक लीटर रह जाए तो पानी छानकर एक बोतल मे रख लीजिए और कांटा फेंक दीजिए. इस काढे को सुबह शाम खाली पेट हल्का सा गुनगुना करके 100 ग्राम के करीब पीजिए. शाम को खाली पेट का मतलब है दोपहर के भोजन के 5, 6 घंटे के बाद. काढ़ा पीने के एक घंटे के बाद ही कुछ खाइए और अपनी पहले की दवाई ख़ान पान का रोटिन पूर्ववत ही रखिए.
15 दिन के अंदर यदि आपके अंदर अभूतपूर्व परिवर्तन हो जाए तो डॉक्टर की सलाह लेकर दवा बंद कर दीजिए।जैसे जैसे आपके अंदर सुधार होगा काढे की मात्रा कम कर सकते है या दो बार की बजाए एक बार भी कर सकते है.