June 16, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इन्होंने तो घर से ही की Don बनने की शुरुवात, लेकिन …   

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

लोग अच्छे काम की शुरुआत घर से करते हैं , इन्होने तो डॉन गिरी की शुरुवात घर से कर दी। राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर में इन वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी को लेकर श्याम नगर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में आकाश और रंजीत यादव है। दोनों आरोपी भरतपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से दो चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद की है। साथ ही 2 लाख के कीमती सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी संतरा मीणा के मुताबिक, आरोपी आकाश अपने घर से ही 2 लाख रुपये के यह जेवरात चुराए थे. इन जेवरातों के बल पर आरोपी जयपुर शहर का डॉन बनना चाहता था और इसी के चलते लगातार बदमाशों के साथ उठना बैठना शुरू कर दिया था। देखते-देखते आरोपी ने सबसे पहले वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Related Posts