अजय देवगन को उनके बच्चे ही बना देते हैं बेवकूफ, जानें कैसे
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन अपनी अभिनय को लेकर चर्चा में रहते हैं। अपने फैन से जुड़े रहना अजय देवगन की आदत है। इसी क्रम में अजय ने कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं।
दृश्यम फिल्म में अजय ने एक ऐसे पिता की भूमिका निभाई है, जो अपने परिवार के लिए सभी से लड़ता है। परिवार और बच्चों की बात पर अजय ने ने एक इवेंट में कहा कि मैं अपने बच्चों को बिल्कुल नहीं डांटता हूं और उन पर कभी भी अपनी बात नहीं थोपता नहीं हूं।
अजय ने बताया, ‘मैं बहुत ही नरम दिल पिता हूं। मेरे बच्चे ही मुझे बेवकूफ बना देते हैं। कई बार उनकी खुशी के लिए मैं जानबूझकर बुद्धू बन जाता हूं।’ उन्होंने बताया, ‘बहुत कम होता है कि मैं और काजोल घर पर अपने प्रोफेशन की बात करें। कोशिश रहती है कि अपने बच्चों को फैमेली वेल्यूज सीखा सकूं।’