ट्रम्प को पोर्न स्टार ने दिए 33 लाख का झटका
कोलकाता टाइम्स :
अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। जो वर्तमान प्रेजिडेंट के लिए काफी कठिन बताया जा रहा है। लेकिन इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। ट्रंप को अब एक पॉर्न स्टार को करीब 33 लाख रुपये चुकाने होंगे।पॉर्न स्टार का कहना है कि ट्रंप के साथ कथित अफेयर के बाद उन्हें चुप रहने के लिए पैसे दिए गए। अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति ट्रंप को 33 लाख रुपये चुकाने का आदेश दिया है।
दरअसल, स्टॉर्मी डेनियल्स एक पॉर्न स्टार हैं। स्टॉर्मी का कहना है कि उनका राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अफेयर था। हालांकि, ट्रंप इससे साफ इनकार करते रहे हैं। 41 साल की स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप पर मुकदमा किया था। बाद में ये मुकदमा रद्द हो गया था। अब कैलिफोर्निया के एक कोर्ट ने ट्रंप को ये कहा है कि मुकदमे के दौरान डेनियल्स के जितने पैसे खर्च हुए वह राष्ट्रपति ट्रंप को चुकाने होंगे।
स्टॉर्मी डेनियल्स ने फैसले के बाद एक ट्वीट किया जिसमे लिखा है- हां, एक और जीत!
इससे पहले ट्रंप पर मुकदमा करने के बाद पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने एक किताब भी लिखी थी जिसमें उन्होंने ट्रंप के साथ अपने अफेयर के बारे में खुलकर जिक्र किया था। यह किताब काफी चर्चा में रही थी।