‘अकेला’ चीन की नयी चाल, निकला ‘भाई-भाई’ मिशन पर, लेकिन …
कोलकाता टाइम्स :
पहले कोरोना महामारी और बाद में भारत की जमीन हथियाने की कोशिश में चीन अलग-थलग पड़ गया है। भारत और अमेरिका सहित दुनिया के तमाम देश उसके खिलाफ खड़े हैं। ऐसे में समर्थन जुटाने और आर्थिक मोर्चे पर होने वाले नुकसान को कम करने के लिए चीन फिर ‘भाई-भाई’ वाली रणनीति पर लौट आया है। इसी के तहत बीजिंग ने अपने विदेशमंत्री को यूरोप यात्रा पर भेजा है।
विदेश मंत्री वांग यी यूरोपीय देशों की नाराजगी दूर करने के मिशन पर हैं। यूरोप भी कोरोना से जूझ रहा है, साथ ही चीन की कूटनीतिक चालों एवं बीजिंग प्रायोजित फर्जी खबरों ने भी उसकी परेशानी बढ़ाई है। मार्च में चीन के सरकारी अधिकारी द्वारा एक वीडियो शेयर किये गया था, जिसमें इटली के लोगों को अपनी बालकनियों में खड़े होकर ‘ग्रैजी चीना’ या धन्यवाद चीन गाते दिखाया गया था। हालांकि बाद में यह वीडियो फर्जी निकला।