January 20, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

10 मिनट में पाना है गोरी रंगत? तो चेहरे पर घर के बने ये फेस पैक लगाएं

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
गर आप त्वचा का रंग निखारना चाहती है, तो ये इतना मुश्किल भी नहीं है। आइए, जानते हैं घर पर बने कुछ ऐसे फेस पैक जो मृत त्वचा हटाने, धूप से झुलसी त्वचा ठीक करने के साथ ही बेदाग, गोरी त्वचा पाने में मदद करेंगे –
1) दो चम्मच पुदीने के रस में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर फेस और गर्दन पर लगाएं। इसे 10 मिनट रखने के बाद चेहरा धो लें।
2) एक चम्मच शहद में उससे दोगुना बादाम पाउडर और थोड़ा नींबू का रस मिलाएं। इस पेक से चेहरे पर मसाज करें फिर 10 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।
3) बेसन में नींबू का रस और दूध मिलाकर फेस पैक बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और सुखने पर चेहरा धोले। इससे मृत त्वचा और धूप से झुलसी त्वचा ठीक होने में मलेगी।
4) चेहरे का रंग निखारकर, मुंहासों से छूटकारा पाना है तो मेथी की पत्तियों का पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरा धो लें।
5) मूली को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक से भी त्वचा की रंगत निखरने में मदद मिलती है।

Related Posts