January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पाकिस्तानी मिशाल : कौड़ियों के भाव दूतावास ही बेच डाली    

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पाकिस्तान की बदहाली उसकी नागरिक के कर्मों में साफ झलकती है। अब इंडोनेशिया में पाकिस्तान के एक पूर्व राजदूत ने 10 साल पहले तैनाती के दौरान जकार्ता स्थित दूतावास की इमारत को अवैध तरीके से च दिया। इस्लामाबाद से मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, देश के भ्रष्टाचार विरोधी निकाय, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने 19 अगस्त को पूर्व राजदूत, रिटायर्ड मेजर जनरल सैयद मुस्तफा अनवर के खिलाफ 2001-2002 में किए गए कथित अपराध के लिए एक रेफरेंस दायर किया।

अनवर पर अवैध रूप से इमारत बेचने और पाकिस्तान के राष्ट्रीय खजाने को 13.20 लाख डॉलर का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।  रजिस्ट्रार को प्रस्तुत दस्तावेजों के अनुसार, अनवर ने विदेश मंत्रालय की मंजूरी के बिना इमारत की बिक्री के लिए एक विज्ञापन जारी किया था।

रिपोर्ट में कहा गया कि एनएबी की धारा 9(ए) 6 के तहत बिक्री उसकी शक्तियों का हनन है। उन्होंने 2001-2002 के दौरान जकार्ता स्थित पाकिस्तानी दूतावास की इमारत को ‘कौड़ियों के मोल’ बेच दिया था।

Related Posts