ऐसा क्या दर्द छिपा है, जो कभी भी रो पड़ती हैं असिन?

कोलकाता टाइम्स :
घटना फिल्म ‘ऑल इज वेल’ की है। जिसमे असिन अभिषेक के साथ नजर आएंगे। अभिषेक अपनी को-स्टार की स्किल्स को देखकर हैरान हैं। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि हर बार असिन कैसे खुद को इमोशनल कर लेती थी।
सीन्स की डिमांड के मुताबिक असिन रो देती थी, फिर चुप हो जाती थी और फिर से जरूरत पड़ने पर फिर से आंखों में आंसू भर लाती थी।
फिल्म के एक इमोशनल सीक्वेंस के दौरान अभिषेक ये देखकर हैरान रह गए कि असिन ने बिगा ग्लिसरिन के ही एक लंबा इमोशनल सीन शूट कर लिया।
बाकी की कास्ट को आंसू लाने के लिए ग्लिसरिन का इस्तेमाल करना ही पड़ता था जबकि असिन ऐसा नहीं करती थी।
यूनिट के एक सूत्र ने बताया कि फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला भी असिन की रोने की स्किल्स देखकर हैरान रह गए थे। उमेश थिएटर बैकग्राउंड से हैं इसलिए वो जानते हैं कि स्टेज के एक्टर्स आसानी से इमोशन्स ले आते हैं लेकिन अक्सर फिल्मी एक्टर्स के लिए ये आसान नहीं होता। इसलिए असिन का टैलेंट देखकर वो काफी प्रभावित हो गए।