July 5, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

दो मिसाइल दाग चीन ने भेजी अमेरिका को यह चेतवानी   

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

मेरिका को अपनी ताकत दिखने के लिए चीन की सेना ने दो मिसाइलों का परीक्षण किया है। इनमें से एक को ‘कैरियर मिसाइल’ कहा जा रहा है, जो अमेरिकी सेना पर हमले को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

चीन ने अपने दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान और पार्सल आईलैंड्स से दोनों परीक्षण किए। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार ने ये दावा किया है। चीन ने डीएफ-26डी को किंझाई से, तो झेजियांग से डीएफ-21डी का परीक्षण किया।

दक्षिण चीन सागर दुनिया का सबसे व्यस्त व्यापार मार्ग है। इसपर चीन अपना कब्जा जताता रहता है, जबकि अमेरिका इस इलाके को इंटरनेशनल लॉ के तहत सभी देशों को लिए खुले रहने दाना चाहता है। यही वजह है कि अमेरिका और चीन इस जगह पर अक्सर आमने-सामने आ जाते हैं। यही नहीं, चीन की अपने पड़ोसी देशों से भी इस मुद्दे पर विवाद है।

Related Posts