January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

महिलाओं के लिए खास : आज से सेनेटरी नैपकिन की कीमत सिर्फ 1 रूपए 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद, अब भारत में आज से सभी जन औषधि केंद्र पर सैनेटरी पैड की कीमत बस 1 रुपए होगी।  15 अगस्त को अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि अब भारत में महिलाओं को सैनेटरी नैपकिंस 2.50 की जगह 1 रुपए में उपलब्ध कराया जायेगा।

प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद अब महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने सभी जन औषधि केंद्रों में सैनेटरी नैपकिंस का दाम 1 रुपया कर दिया है। आज से सभी जन औषिधि केंद्रों पर सिर्फ 1 रुपये में सैनेटरी नैपकिंस खरीदे जा सकेंगे। अब तक ‘सुविधा’ के नाम से जन औषिधि केंद्रों में ये बायोडिग्रेडेबल नैपकिन्स’ 2.50  रुपए में मिलते थे जिनका दाम अब घटा कर 1 रुपया कर दिया गया है. अभी तक 4 नैपकिन्स का एक पैकेट 10 रुपये में मिलता था लेकिन अब इसको सिर्फ 4 रुपये में महिलाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

Related Posts