जान लीजिये क्यों होती है ज्यादा नमक खाने की तलब
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
आपने कई बार गौर किया होगा कि आपको ज्यादा नमक व नमकीन चीजें खाने-पीने का मन करता है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों और किन स्थितियों में होता है। आइए, हम आपको बताते हैं 4 ऐसी स्थितियां जब शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो जाती है, जिस वजह से आपको ज्यादा नमक खाने की तलब लगती है –
1 कई बार ज्यादा व्यायाम या मेहनत का काम कर लेने से बहुत पसीना बह जाता है। जिससे शरीर से सोडियम काफी मात्रा में बाहर निकल जाता है। इसलिए ऐसे समय में नमक या नमकीन खाने-पीने की तलब महसूस होती है।
2 यदि किसी को उल्टी, दस्त या अत्यधिक पसीना आना की समस्या हो, तो उनके शरीर में डीहाइड्रेशन यानी कि पानी की कमी हो जाती है। ऐसे वक्त भी व्यक्ति को नमक वाले पदार्थों की तलब लगती है, जिससे की शरीर को सोडियम की पर्याप्त मात्रा मिल जाए।
3 प्रेगनेंसी के दौरान भी महिलाओं को अधिक नमक खाने की इच्छा या कहे की तलब होती है। इसकी वजहों में से एक इस दौरान महिलाओं को होने वाली वोमिटिंग या नोजिया भी होती है।
4 कई बार अधिक मानसिक तनाव और नींद की कमी होने पर भी अधिक नमकीन चीजें खाने की इच्छा हो सकती है।