भात के आगे टुटा दुनिया का हर रिकॉर्ड, 78 हजार से ज्यादा संक्रमण
कोलकाता टाइम्स :
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 78,761 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,42,734 हो गई है, जिसमें से 7,65,302 सक्रिय मामले हैं।
वहीं आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 948 लोगों की मौतें हुई हैं, जिसके बाद देश में अब तक 63,498 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 64935 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 2713933 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट बढ़कर 76.61 प्रतिशत हो गया है।