जहर हो या शराब उतारेगी इमली
कोलकाता टाइम्स :
इमली का नाम सुनते ही मुह में पानी आ जाता है. ये एक बहुत खट्टा फल होता है, जो कि चटनी बनाने के काम आता है. लडकिया इसे बेहद चाव से खाती है. पर क्या आपको पता है कि इमली का आयुर्वेद में बहुत महत्त्व है. ये आसानी से पाया जाने वालाऔर पुरे भारत में मिलने वाला एक बहुत ही सस्ता फल है.
इमली के फूल और पत्तो को पानी में उबाल कर ठंडा कर ले दिन में दो या तीन बार पीलिया के रोगी को देने से आराम मिलता है.
अगर चोट लग जाये तो इमली के पत्तो का लेप बना कर लगाने से सूजन में आराम मिलता है और चोट जल्दी ठीक हो जाती है.
पकी हुई इमली का रस या इमली के पत्तो को पानी में उबाल कर कुल्ला करने से गले के दर्द में राहत मिलती है.
अगर किसी कीड़े ने काट लिया है तो इमली के पत्तो को पीस कर घाव पर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है.
पकी इमली का गूदा जल में भीगा कर मथ कर और छान कर गुड़ मिला कर खाने से शराब या भांग का नशा तुरंत उत्तर जाता है.