सैफ ने कहा, हीरोइनों से ऐसे सवाल पूछा तो गये काम से
कोलकाता टाइम्स :
हाल ही में सैफ अली खान ने अकेली रह रहीं अभिनेत्रियों से उनकी निजी जिंदगी को लेकर जांच पड़ताल किए जाने वाले सवालों पर हैरानी जताई है और साथ ही यह भी कहा है कि इससे उनके कैरियर पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है।
एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा, ‘लोग अक्सर अकेली रह रहीं अभिनेत्रियों से उनकी शादी के बारे में पूछते हैं। मैंने कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीना से यही सवाल पूछते हुए सुना है और अब यही बात मैं कट्रीना कैफ के साथ भी देख रहा हूं। यह बहुत ही खतरनाक है, क्योंकि जब आप बॉलीवुड में काम कर रहे हों तो इसका आपके कैरियर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।’
सैफ के मुताबिक, ‘शादी-ब्याह या अन्य चीजें समय पर ही होती हैं। मुझे लोगों की यह अजीब मानसिकता लगती है कि वो हमेशा अभिनेत्रियों की शादी की डेट जानने को बेकरार रहते हैं और जब शादी हो जाती है तो फिर बच्चे के बारे में पूछते रहते हैं। ऐसा लगता है जैसे कोई भी उनके प्रोफेशनल होने या उनके काम को लेकर खुश नहीं है।’