June 16, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

इस फिल्म की शूटिंग के बाद रातभर रोती थीं कंगना रनोट

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ह वाक्या फिल्म  ‘कट्टी बट्टी’ की है। फिल्म की एक्ट्रेस कंगना रनोट ने बताया है कि वह ‘कट्टी बट्टी’ की शूटिंग के बाद घर जाकर रातभर रोती थीं।

कंगना ने बताया कि रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ की कहानी इतनी इमोशनल थी कि किसी को भी रोना आ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘बतौर कलाकार ऐसे किरदार को निभाना किसी चुनौती से कम नहीं है। अगर आप युवा हैं तो ये कहानी आपने दिमाग पर गहरा असर जरूर छोड़े है ।’

उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है जब मैं ‘कट्टी बट्टी’ की शूटिंग कर रही थी, तो हर रोज रात को घर जाकर रोती थी। मुझे रोता देख मां मेरे पास आती थी, लेकिन मेरा रोना तब भी नहीं रुकता था। मेरे दिमाग में फिल्म की कहानी से जुड़ी बातें ही घूमती रहती थीं। इसलिए मैं कह सकती हूं कि यह मेरे करियर का सबसे इमोशनल किरदार था।’

Related Posts