June 24, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

करीना के इस खरीदारी पर मां को आ गया गुस्‍सा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

गर आप यह सोचते हैं कि शादी के बाद करीना कपूर अपनी मां की डांट से बची रहती होंगी तो आपको ये स्पष्ट कर दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। करीना अपनी कुछ हरकतों की वजह से अब भी मां से डांट खाती रहती हैं। ताजा डांट उन्हें अपनी नई कार के कारण खानी है, जो काफी महंगी और बड़ी है।

जी हां, भले ही सैफ अली खान से करीना कपूर की शादी को काफी वक्त बीत गया हो, मगर उनकी जिंदगी में मां बबीता की दखलंदाजी अभी भी बरकरार है। वो न सिर्फ करीना, बल्कि करिश्मा पर भी पूरी नजर रखती हैं और उनके खर्चों पर भी लगाम रखती हैं। वो हमेशा अपनी बेटियों को सलाह देती रहती हैं, मगर पर कई बार इन्हें अनसुना भी कर दिया जाता है। ताजा मामला है करीना कपूर की नई कार का।

करीना ने एक मर्सिडीज एस क्लास खरीदी है, जबकि उनकी मां ने इसे खरीदने से रोका था। करीना ने बताया, ‘मैंने नई मर्सिडीज एस क्लास खरीदी, जो काफी बड़ी और आरामदायक है। मां ने मुझे बोला था कि छोटी कार खरीदना, क्योंकि मुंबई की सड़कों पर वही आसानी से मैनेज की जा सकती हैं। मैंने उनकी बात नहीं मानी और यह गाड़ी ले ली। उन्होंने मुझे काफी डांटा।’ सही है, मां तो मां होती हैं। प्यार के साथ जरूरत पड़ने पर डांटती भी हैं।

Related Posts