July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

इस फिल्म की शूटिंग में तबाह हो गईं 240 करोड़ रुपए की कारें

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

निर्देशक सैम मेंडेस का कहना है कि जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘स्पेक्टर’ की टीम ने शूटिंग के दौरान 24 मिलियन पाउंड (लगभग 240 करोड़ रुपए) की कारों को तबाह किया है। यह सभी एस्टन मार्टिन डीबी 10 स्पोर्ट्स कारें थीं।

एक मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू में चीफ स्टंट को-ऑर्डिनेटर गैरी पॉवेल ने कहा है, ‘हमने ‘स्पेक्टर’ की शूटिंग में कारों को बर्बाद करने का एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। रोम की गलियों में करोड़ों पाउंड की कारों का कूड़ा कर दिया। यह कारें वहां 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थीं। हमने फिल्म के चार सेकंड के लिए पूरी-पूरी रात शूटिंग की है।’

बताया जा रहा है कि इटली में एक चेज सीन की शूटिंग के दौरान सात स्पेशली डिजाइन्ड एस्टन मार्टिन डीबी 10 स्पोर्ट्स कारें बर्बाद हो गईं। इन सभी कारों में इजेक्टर सीट भी फिट थीं। इस फिल्म में एक चेज सीन और है, जिसमें सीक्रेट एजेंट अपनी एस्टन मार्टिन से खलनायक की जगुआर सी-एक्स75 का पीछा कर रहे हैं। यह सीन रोम में फिल्माया गया है।

Related Posts