क्या आपको पता है नारियल है बॉडी डिओडरेंट
नारियल दिखने में एक बहुत सख्त फल होता है जो ऊपर से दिखने में भूरे रंग की जटाओ से भरा होता है पर नारियल जितना सख्त होता है स्वस्थ के लिए उतना लाभकारी होता है. आइये जानते है की नारियल कैसे हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुचता है –
नारियल से होने वाले लाभ –
1- त्वचा को गीला कर उसपर नारियल तेल लगाएं और उसपर रेज़र चलाएं.
इससे न सिर्फ शेविंग सही तरह से होती है बल्कि रेजर बर्न और ड्राइ स्किन से बचाता है
2- आप कॉफी पीने के बेहद शौकीन हैं तो कॉफी में दूध के बजाय एक चम्मच नारियल तेल और शहद डाल दीजिए। खाली पेट कॉकोनट कॉफी पीने से काफी फायदा होगा.
3- आयुर्वेद में नारियल तेल के कुल्ले का बहुत महत्व है. मुंह में नारियल तेल भर इसके कुल्ले करने से बैक्टीरिया दूर रहेंगे.
4- नारियल तेल के इस्तेमाल से आप पसीने की बदबू से दिन भर दूर रह सकते हैं। छह चम्मच नारियल तेल में एक चौथाई कप बेकिंग सोडा मिलाएं, एक चौथाई कप आरारोट व कुछ बूंद यूकोलिपटस या मिंट ऑयल मिलाएं और एक जार में बंद करके रख दें.