OMG : 90 दिन के भीतर बना बाप, दादा और परदादा
कोलकाता टाइम्स :
भगवान जब देने पर उतारू हो जाता है, तो खुशियां छप्पर फाड़कर बरसती हैं। योर्कशायर में एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। महज 90 दिनों के भीतर ही वह व्यक्ति बाप, दादा और परदादा बन गया। पैट्रिक स्लोआन (60) को जब मालूम हुआ कि वह इस उम्र में बाप बनने जा रहा है तो वह आश्चर्यचकित रह गया। कुछ दिन बाद जब उसे यह पता चला कि बाप बनने के आसपास ही उसका दूसरा पोता और पहला परपोता भी जन्म लेने वाले हैं तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ। पैट्रिक का सबसे छोटा बेटा इथान इस साल मार्च में पैदा हुआ। इसके बाद जून में इसका परपोता मैसन पैदा हुआ। मैसन के पैदा होने के 12 दिन बाद पोते नियोनार्ड का जन्म हुआ। पैट्रिक पहले से ही तीन बच्चों का बाप है। इसके छह पोते भी हैं।