कोरोना के आगे बेअसर है फेस शील्ड, दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर ने माना
कोलकाता टाइम्स :
पिछले 7 माह से दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं. कोविड-19 से कोई भी देश अछूता नहीं रहा और अब बीमारी एक मायावी की तरह हर किसी को अपने शिकंजे में जकड़ रही है।
कोरोना की जंग जीतने के लिए मास्क, फेस कवर, ग्लब्ज और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आम बात हो गई है लिहाजा अब लोग खुद को इस संक्रमण से बचाने के लिए दूसरे तरीके भी अपना रहे हैं। कोविड-19 के प्रकोप के चलते लंबे समय से एक-दूसरे से दूरियां बनाने वाले लोगों के लिए अब अलग रहना मुश्किल है। इन दिनों लोग बाहर के आवागमन और दफ्तर में काम करने के लिए प्लास्टिक फेश शील्ड का प्रयोग करते दिख रहे हैं। लेकिन यह कोरोना के प्रवेश को नहीं रोक सकता है।
जापानी सुपर कंप्यूटर के एक सिमुलेशन के अनुसार, इन दिनों कोविड-19 से बचने के लिए लोग जिस प्लास्टिक फेस शील्ड को चेहरे पर ढाल बनाकर पहनते हैं वो ऐरोसॉल को पकड़ने में कारगर टूल साबित नहीं हुआ है. यह प्लास्टिक शील्ड कोविड से किसी को भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं रख सकता।