ताला छूते ही यहां कैद होगा चोर
कोलकाता टाइम्स :
चोरों के लिए ताला तोड़ना अब आसान नहीं होगा। ताला छूते ही चोर न केवल कैमरे में कैद होगा बल्कि सिक्योरिटी लॉक खुद ही चोर की फोटो मालिक के मोबाइल पर भेज देगा। इसमें खास बात यह भी है कि कहीं भी बैठकर मोबाइल से लॉक को खोला भी जा सकता है।
इस ताले पर काम करने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर के पूर्व छात्र जितेंद्र भारद्वाज एवं रिसर्च स्कालर शैलेष पांडेय ने बताया कि बाजार में डिजिटल लॉक जहां 30 से 35 हजार रुपये में उपलब्ध है वहीं सिक्योरिटी लॉक को बनाने में पांच से छह हजार रुपये की लागत आई है। अभी परीक्षण हो रहा है जिसमें नतीजे सौ फीसद मिल रहे हैं। जल्द ही बाजार में इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि दुकानदार दुकान पर नहीं जाना चाहता है तो वह कहीं भी बैठकर मोबाइल से सिक्योरिटी लॉक को खोल देगा और कर्मचारी काम खत्म करने के बाद जब शटर बंद करेंगे तो लॉक शटर बंद करने वाले कर्मचारी की फोटो खींचकर दुकानदार को भेज देगा। इसके बाद दुकानदार जहां पर बैठा होगा वहीं से दुकान लॉक कर देगा। ऐसा घरों के दरवाजों पर होगा।