सोनाक्षी अब भी पैरेंट्स से मांगती हैं पॉकेट मनी!
कोलकाता टाइम्स :
फिल्म ‘दबंग’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वालीं सोनाक्षी सिन्हा आज करोड़ों रुपये कमा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वो अब भी अपने पैरेंट्स से ही पॉकेट मनी लेती हैं। इस बात का खुलासा खुद सोनाक्षी ने किया है।
ऐसे में सवाल उठता है कि सोनाक्षी को फिल्मों के लिए जो पेमेंट मिलती है, वो कहां जाती है? इस सवाल का जवाब भी सोनाक्षी ने हाल ही में दिया। उन्होंने बताया, ‘मैं अपनी पेमेंट के सारे चेक अपने पैरेंट्स को दे देती हूं। मुझे जब कभी भी पैसे की जरूरत होती है, तो मम्मी या पापा से मांग लेती हूं। मुझे इसमें कोई शर्म महसूस नहीं होती।’
सोनाक्षी ने बताया कि उन्हें अपना पहला चेक तीन हजार रुपये का मिला था, जिसे उन्होंने अपनी मम्मी को दे दिया। इस चेक को उनकी मम्मी ने फ्रेम करके अपने पास रखा हुआ है।