पपीते का दूध है टॉन्सिल की दवा
कोलकाता टाइम्स :
मौसम में बदलाव होने पर अक्सर टॉन्सिल्स की समस्या सामने आती है. टॉन्सिल्स में गले में बहुत दर्द होता है और कुछ भी खाने या पीने में बहुत तकलीफ होती है .बेकिंग सोडा या पोटेशियम कार्बोनेट को पानी में मिलाकर गरारा करने से टॉन्सिल्स में लाभ मिलता है.
टॉन्सिल्स के इलाज के तरीके –
1- उबलते हुए पानी में कुछ लहसुन की कलियां डालकर, अच्छी तरह से उबाकर छान लें. जब यह पानी थोड़ा ठंडा हो जाए, तब गरारे कर लें. इससे गले का दर्द भी ठीक हो जाएगा,
2-कच्चे पपीते को दूध में मिलाकर गरारा करने से भी टॉन्सिल्स में आराम मिलता है. इसके अलावा एक कप गर्म दूध में आधा चम्मच पिसी हुई हल्दी मिलाकर पीने से भी जल्द ही टॉन्सिल्स ठीक हो जाते हैं.
3- गर्म पानी में नींबू का रस और ताजा अदरक पीस कर मिला दें. अब इस पानी से हर आधे घंटे में गरारे करते रहें. यह गर्म होने के कारण आराम दिलाने में मदद करेगा. अदरक वाली चाय पीने से भी आराम होगा.