September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस राज्य की जेल में आयी कोरोना बाढ़, 7 हजार पोजेटिव 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

स राज्य जेल में जैसे कोरोना क कहर बरपा है। उत्तर प्रदेश की 71 जेलों में ऐसे 1,200 कैदी हैं जो कोविड-19 से संक्रमित हैं। जेल प्रशासन एवं सुधार सेवाओं के महानिदेशक आनंद कुमार के अनुसार, राज्य के अस्थायी और स्थायी जेलों में 5,000 स्टाफ सहित लगभग 1,40,000 परीक्षण किए गए हैं और अब तक 7,000 से अधिक जांच में कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। वायरस से दो कैदियों की मौत भी हो गई।

अधिकारी ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में, फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में 128 कैदी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। 76 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए और उन सभी को इलाज के लिए एक अलग जेल बैरक में रखा गया।

वर्तमान में 1,600 की क्षमता वाले फतेहगढ़ की जेल में लगभग 2,000 कैदी हैं। उन्होंने कहा, ‘हम एहतियात के तौर पर सभी कैदियों को काढ़ा, गर्म पानी और होम्योपैथी दवाएं प्रदान कर रहे हैं। हर कैदी को मास्क वितरित किए गए हैं।’

अधिकारी के अनुसार, एहतियाती उपायों के बावजूद, कई कैदी संक्रमित हो गए हैं। मुख्य कारणों में इलाज के लिए जेल के बाहर बीमार रोगियों की आवाजाही और कोरोना पॉजिटिव जिन स्टाफ सदस्यों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए हैं, उनके द्वारा भी जेल के अंदर संक्रमण फैला है ,

Related Posts