July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

जलेबी से करते हैं प्यार का इजहार

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

क्या कोई उलझी सी जलेबी भी किसी की प्यार की उलझन को सुलझा सकती है जी हां, यदि गौंड समाज का ठाठिया उत्सव हो तो समझ लीजिए कि जलेबी की आड़ में एक प्रेम कहानी परवान चढ़ रही है।

यूं तो किसी को जलेबी खिलाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आदिवासियों और उनमें भी खासकर गौंड समाज में यदि कोई नौजवान किसी कन्या को जलेबी दे तो इसका मतलब है कि वह लड़की को अपना प्रणय प्रस्ताव भेज रहा है और अगर लड़की उसे खा ले तो समझ लेना चाहिए कि लड़की ने उस प्रणय निवेदन को स्वीकार कर लिया है।

प्रेम की भाषा समझने के बाद लड़के को उस लड़की को भगा ले जाना होता है और फिर बज उठती है शहनाई। एक बार भाग जाने के बाद ऐसे प्रेमी युगल को दोनों पक्षों के परिवारजनों की स्वीकृति मिलना लाजिमी होती है और फिर इनके ब्याह की रस्म पूरी कर दी जाती है।

Related Posts