टूथब्रश खोलेगा आपकी पोल
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
एक ऐसे टूथब्रश का विकास किया जा रहा है जो आपको बताएगा कि आप ठीक तरह से ब्रश करते हैं या नहीं या फिर आपने ब्रश किया है या नहीं। सूत्रों के मुताबिक बीम टूथब्रश में स्मार्टफोन एप्लीकेशन है, जो यह देखेगा कि आप किस तरह से ब्रश करते हैं और आपको आपके ब्रश करने के तरीके पर गोल्ड स्टार देगा।
यदि आप ब्रश करने में लापरवाही बरतेंगे तो ब्रश आपके डेंटिस्ट को बता सकता है कि आप ब्रश नहीं करते हैं। बीम टूथब्रश बिना तार के आपके मोबाइल फोन से जुड़ा होगा। ब्रश निर्माता ने ब्रश बनाने से पहले ही ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। ब्रश नवम्बर में 50 डॉलर में मिलेगा। अभी ऑर्डर देने पर 34 डॉलर की छूट मिलेगी। एप्लीकेशन अलग से मिलेगा।