February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

पहले ही बिग बी के एक्सिडेंट को देख चुकीं थी स्मिता

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 1983 में आई फिल्म ‘कूली’ की शूटिंग के दौरान खतरनाक हादसे का शिकार हुए थे। अमिताभ ने बताया कि हादसे से एक दिन पहले ही एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने उन्हें लेकर बुरा सपना देखा था।

यह बात खुद बिग बी ने बताई थी । बात 1982 की है, जब बिग बी मनमोहन देसाई की फिल्म ‘कूली’ के लिए एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। इस दौरान वो हादसे का शिकार हुए और उनका ऑपरेशन तक करना पड़ा। बिग बी को पूरी तरह से ठीक होने में कई महीनों का वक्त लग गया था।

बिग बी ने बताया, ‘एक बार मैं बैंगलोर में ‘कूली’ की शूटिंग कर रहा था। आधी रात को करीब 2 बजे मेरे होटल के कमरे में फोन आया। रिसेप्शनिस्ट ने मुझे बताया कि स्मिता पाटिल लाइन पर हैं। मैं हैरान था क्योंकि इस तरह देर रात को मैंने कभी उनसे बात नहीं की थी। मुझे लगा कि कोई जरूरी बात होगी, इसलिए मैंने उनसे बात की।’

उन्होंने आगे कहा, ‘स्मिता ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और मेरी सेहत ठीक है। मैंने कहां हां। स्मिता ने कहा कि उन्होंने मुझे लेकर बुरा सपना देखा था और इसी वजह से उन्होंने इतनी रात को फोन किया है। अगले दिन मेरा एक्सिडेंट हो गया।’

Related Posts