जहर उतारता है तो तुरंत इस्तेमाल करे यह
गोंद के फायदे –
1-अगर शरीर अधिक गर्म महसूस हो तो गोंद को पानी में भिगोकर मिश्री मिले शर्बत के साथ घोटकर सुबह-शाम सेवन करें। इससे शरीर की गर्मी दूर होती है।
2-लगभग 4 ग्राम मेंहदी के फूल और लगभग 3 ग्राम गोंद को मिट्टी के बर्तन में भिगोकर रख दें और सुबह मिश्री के साथ पीस कर पीएं. इससे सिर दर्द के अलावा जलन और सिर के बालों का झड़ना भी बंद होता है।
3-गोंद रात को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसमें चीनी मिलाकर सेवन करें। इससे हाथों-पैरों की जलन दूर होती है। इसका प्रयोग गर्मियों में बहुत ही लाभदायक है।
4- 10 से 20 ग्राम गोंद को पानी में फूला लें और मिश्री मिले हुए शर्बत में मिलाकर सुबह-शाम सेवन करें। इससे गले की पेशियों का पक्षाघात रोग ठीक होता है।