इस पत्ते से मर जाते है आंतो के कीड़े
कोलकाता टाइम्स :
बेलपत्र के बिना शिवजी की पूजा अधूरी होती है. बेलपत्र के चढ़ाए जाने से शिवजी अपने भक्तों से बहुत प्रसन्न हो जाते हैं. बेलपत्र आपके स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा उपयोगी है.
बेलपत्र के फायदे –
1-छोटे बच्चों के पेट या आंतों में कीड़े हो जाते हैं या फिर बच्चें में दस्त लगने की समस्या हो जाती है तो आप बेलपत्र का रस पिलाए, इससे काफी फायदा होगा और यह समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.
2-शरीर में जब कभी गर्मी बहुत बढ़ जाए या मुंह में गर्मी के कारण छाले हो जाएं, तो बेल की पत्तियों को मुंह में रखकर चबाते रहे. इससे लाभ जरूर मिलेगा और छाले समाप्त हो जाएंगे.
3-बुखार हो जाए तो बेल की पत्तियों का काढ़ा बना लें और फिर उसे पी जाए. ऐसा करने से आपका बुखार तुरंत ठीक हो जाएगा.
4-मधुमक्खी, बर्र अथवा ततैया के काटने पर बहुत जलन होती है. काटे गए स्थान पर बेलपत्र का रस लगाना बहुत उपयोगी साबित होगा.