February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

टमाटर से होने वाले नुकसान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
पने टमाटर से होने वाले फायदों के बारे में तो कई बार सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है टमाटर खाने से कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी नुकसान भी होते है. जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है. आईये जानते है टमाटर से होने वाले नुकसान

– टमाटर में मौजूद बिज़ पथरी का कारण बन सकते है. इसलिए टमाटर का सेवन करने के दौरान इसमे से बीजो को अलग कर देना चाहिए.

– टमाटर में  अम्लीयता काफी मात्रा में पाय जाती है. इस वजह से गैस के साथ ही पेट में जलन व सीने में जलन होने की समस्याए हो सकती है.

– टमाटर में कैरोटेनाॅयड्स पाए जाते है. जिस वजह से अत्यधिक टमाटर के सेवन से हमारी पाचन शक्ति ख़राब हो जाती है. साथ ही अन्य पेट संबंधी परेशानियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है.

– टमाटर में टरपीन्स नामक तत्व पाया जाता है. जिस वजह से इसके सेवन से हमारे शरीर से बदबू आने लगती है.

– टमाटर हमारे पेट में ठीक तरह से पच नहीं पाता है. जिसके चलते इससे हमे उल्टी या दस्त जैसी समस्याए हो सकती है

Related Posts