ममता ने माना ‘बंगाल में शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन, शता रहा दुर्गा पूजा का ‘कहर”
कोलकाता टाइम्स :
बंगाल में कोरोना संक्रमण कम्युनिटी ट्रांसमिशन के स्तर पर पहुंच गया है। इस बात को खुद बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वीकार है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम कोरोना महामारी के बीच में हैं, हमारे तीन विधायकों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। हमारे पास ये जानकारी नहीं है कि देश भर में कितने लोग संक्रमण से मर चुके हैं, लेकिन बंगाल में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है। उसपर बंगाल में दुर्गा उत्सव कोरोना का सैलाब लेन की आशंका बनाये हैं।
वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए मामता बनर्जी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कोरोना की वजह से हमनें कोई रैली नहीं की, जबकि बीजेपी रैलियां कर रही है और नफरत और कोरोना का लगातार प्रसार कर रही है।
बंगाल में कोरोना के अभी तक 2 लाख 66 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, वहीं शनिवार को 3,340 लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जो कि पिछले कई हफ्तों का सर्वाधिक आंकड़ा है, वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 हजार से ज्यादा हो गई है।